कानपुर में बर्रा चौकी में शुक्रवार शाम एक मामले में शिकायत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता पुत्तू अवस्थी को पुलिस ने पीट दिया। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो तत्काल चौकी इंचार्ज और एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। 

बर्रा निवासी सचिन तिवारी की पेट्रोल लाइन डी ब्लॉक में मैगी, चाय की दुकान है। सचिन का आरोप है कि शाम करीब पांच बजे दो सिपाही दुकान पहुंचे और गांजा बिक्री का आरोप लगाकर दुकान की तलाशी लेने लगे। इसका वीडियो मोबाइल से बनाने लगा तो सिपाही भड़क गए और गालीगलौज करने लगे।

सचिन ने यह जानकारी यशोदा नगर निवासी पुत्तू को दी। पुत्तू का आरोप है कि प्रार्थना पत्र लेकर जब बर्रा चौकी गए तो चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पांडेय व दरोगा आशीष कुमार ने पीट दिया। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बर्रा थाने पहुंचे और हंगामा किया। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने आनंद पांडेय व आशीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। तब जाकर भाजपाइयों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।