सस्ती Fortuner दिलवाने के नाम पर ”विधायक जी” से ही ठग लिए डेढ़ लाख कस्टम अधिकारी बनकर “विधायक जी” को ही ठग लिया…

बिहार में ठगा गए “विधायक जी”
फॉर्च्यूनर खरीदने के चक्कर में लग गया लाखों का चूना
सस्ती फॉर्च्यूनर दिलवाने के नाम पर ”विधायक जी” से ही ठग लिए डेढ़ लाख
कस्टम अधिकारी बनकर “विधायक जी” को ही ठग लिया

आपने ठगी की बहुत सी घटनाओं को सुना होगा….पढ़ा होगा लेकिन ऐसी ठगी आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी…क्योंकि ठगी की ये कहानी ऐसी है कि इस पर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है….क्योंकि इसमें ठगी का शिकार हुए हैं विधायक जी…जी हां फॉर्च्यूनर कारों के शौकीन बीजेपी विधायक जो एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं उन्हें एक पहुंचे हुए ठग ने तगड़ा झटका दिया है…और दस बीस हजार नहीं बल्कि सीधे डेढ़ लाख का चूना लगा दिया है….अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक विधायक और फिल्म डायरेक्टर कैसे किसी ठग के चक्कर में आ सकता है तो उसका जवाब ये है कि जब भी किसी के मन में लालच आएगा तो उसके ठगने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे….और यही लालच विधायक जी को ले डूबा और डूब गए उनके डेढ़ लाख रुपये….कैसे हुआ ये सब और ठगने वाले ने विधायक जी को क्या लालच दिया…बताएंगे आपको ये बेहद दिलचस्प खबर…विस्तार से….बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें….

दरअसल हुआ ये कि एक शख्स ने बीजेपी विधायक और फिल्म डायरेक्टर विनय बिहारी को फॉच्यूर्नर कारों का बड़ा शौक है…और इसी शौक का उस ठग ने फायदा उठा लिया…और खुद को बनाया फर्जी कस्टम अधिकारी और लगा दिया विधायक जी को फोन….और फोन पर पहले तो बड़ी बड़ी बातें की और फिर जैसे ही पता चला कि विधायक जी कारों के शौकीन हैं और फॉच्यूर्नर कार ज्यादा ही पसंद है तो उसने बताया कि कस्टम विभाग कुछ फॉच्यूर्नर कारों की नीलामी कर रहा है अगर आपको चाहिए तो कार सस्ते में मिल जाएगी..बस विधायक जी को लगा कि अच्छी और सस्ती कार मिल रही है तो डील कर ली और डेढ़ लाख रूपये भी भेज दिए….लेकिन कुछ दिन तब विधायक जी के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि वो एक बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं….फिलहाल पुलिस ने ठगी करने वाले के एक साथी को खैरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है….और जिसे गिरफ्तार किया है ये वो आदमी है जिसके खाते में पैसे डलवाए गए थे…लेकिन ठगी करने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी अपने साथ हुई ठगी की दास्तान शुरू से आखिर तक विस्तार से बताते हैं….विनय बिहारी कहते हैं कि

करीब 2 साल पहले पटना में एक युवक उनसे यह कहकर मिला कि
वह कस्टम अधिकारी है और उनका बड़ा फैन है वह मुझसे मिलने आया
और उसने अपना नाम रजनीकांत सिंह बताया था इसके कई महीनों
बाद वह मुझसे फिर मिलने आया तब एक मामले में मुझसे पैरवी करने
की बात कही इसके बाद वह मुझसे तीसरी बार फिर मिला तब उसने मुझे
बताया कि उसका तबादला पश्चिम बंगाल के कस्टम ऑफिसर के रूप में हो गया है

इन 3 सालों में वह मुझसे मिलता-जुलता रहा और कुछ दिनों पहले उसने
मुझे बताया कि कोलकाता कस्टम विभाग से कुछ गाड़ियां नीलाम की जा
रही है उसने मुझे गाड़ियों की एक लिस्ट भेजी. जिसमें मुझे एक क्रेटा गाड़ी
और मेरे बहनोई को फॉर्च्यूनर गाड़ी पसंद आयी जिसके बाद उसने एडवांस
के तौर पर 10 प्रतिशत की राशि मतलब 1 लाख 54 हजार रुपये खाते में
भेजने को कहा मैंने वह पैसे भेज दिए इसके बाद उसने हमारा फोन ही
उठाना बंद कर दिया

जिसके बाद विधायक विनय बिहारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और जब पुलिस जांच पड़ताल शुरू की तब पता चला कि वह जमुई जिले का रहने वाला है….इस मामले में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि

विधायक के साथ ठगी के
आरोप में एक शख्स को
गिरफ्तार किया गया है
आगे की कार्रवाई की जा
रही है और जल्द ही मुख्य
आरोपी को भी गिरफ्तार
कर लिया जाएगा।

वहीं गिरफ्तार युवक ने अपने खाते में 1 लाख 56 हजार रूपये भेजे जाने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि उसका कहना है कि उसने ये काम नवीन सिंह नामक एक व्यक्ति के कहने पर किया जो वह पैसा उससे ले लिया है. पुलिस फिलहाल नवीन सिंह की तलाश कर रही है लेकिन बीजेपी विधायक विनय बिहारी कहते हैं कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है ये आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं…आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ इस तरह की और खबरों के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें….शुक्रिया