गाज़ियाबाद: जिलाधिकारी ने दिनांक 9 से 11 नवम्बर तक अयोध्या के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को लेकर जनपद के समस्त स्कूल, कॉलेज इंजीनियर कॉलेज एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा ट्रेनिंग सेंटर बंद रखने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने ये आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि कल दिनांक 9 नवंबर को अयोध्या के संदर्भ में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय इंजीनियर कॉलेज सभी प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर दिनांक 9 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने समस्त स्कूल कॉलेज के संचालकों, प्रधानाचार्य का आह्वान किया है कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएं।