
- लालू फिर बने राजद अध्यक्ष
- लालू यादव को 11वीं बार RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया
- जेल में बंद लालू यादव वहीं से RJD की कमान संभालेंगे
- तेजस्वी यादव के अध्यक्ष बनने की अटकलों पर लगा विराम
- केवल एक ही नामांकन से लालू की निर्विरोध नियुक्ति
चारा घोटाले में बंद लालू यादव का जलवा अभी भी कायम है तभी तो 11वीं बार भी उंहे ही आरजेडी ने अपना अध्यक्ष बनाया है .. इस भूमिका को लालू जेल के अंदर से ही संभालेंगे यानी पार्टी की कमान पहले की तरह लालू यादव के हाथों मे रहेगा .. यानी लालू बाहर हों या फिर जेल के अंदर पार्टी में उनका रूतबा बरकरार रहने वाला है .. मंगलवार दोपहर आरजेडी के संगठन चुनाव में पार्टी कार्यालय में चार सेटों में लालू यादव का नामांकन पत्र दाखिल किया गया. विधायक भोला यादव ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया. चूंकि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू यादव के ही नाम से था ऐसे में उनका दोबारा अध्यक्ष बनना तय था. पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला मौका है, जब लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में उनका नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि ने दाखिल किया.वर्ष 1997 में राजद के गठन के समय से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक बार लालू प्रसाद को ही निर्विरोध चुना जाता रहा है. अभी तक किसी भी चुनाव में लालू के सामने किसी अन्य दावेदार ने पर्चा तक नहीं भरा है. इस बार भी सिर्फ एक ही नामांकन पत्र भरा गया है.लालू के साथ ही उनके बेटे तेजस्वी यादव के नाम को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हवा में तैर रहीं थी लेकिन लालू के एकमात्र नामांकन के साथ ही इन अटकलबाजियों पर भी विराम लग गया. पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब लालू यादव की गैरमौजूदगी में उनका नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि ने दाखिल किया. पटना के बीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय में हुए नामांकन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लगभग 600 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हिस्सा लेते हैं. ये सभी सदस्य 10 दिसंबर को आरजेडी प्रमुख के रूप में लालू यादव के नाम पर मुहर लगाएंगे. लालू फिलहाल चारा घोटाला से जुड़े मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में पिछले कुछ महीनों से इलाज करा रहे हैं