पीएम मोदी के आवाहन पर देशभर की जनता ने आज जनता कर्फ्यू का पालन किया साथ ही शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए कोरोना महामारी के बीच भी देश सेवा में लगे लोगों के प्रति थाली, शंख, ताली, घंटी बजा कर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।
सुबह 7 बजे से लागू जनता कर्फ्यू में क्या आम आदमी क्या मंत्री सभी ने घर रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया। इसी कड़ी में यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर पर रसोई में खाना बनाकर बिताया अपना दिन ।
ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा
मैं भी घर पर हूं आप सब भी घर पर रहिये। PM श्री @narendramodi जी की अपील #JantaCurfewMarch22 को सफल बनाइए। “हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ।”
मैं भी घर पर हूं आप सब भी घर पर रहिये। PM श्री @narendramodi जी की अपील #JantaCurfewMarch22 को सफल बनाइए। “हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ।”
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2020
@UPGovt @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/c4ZXv8jFpH