बिहार में हो रही है सबसे बड़ी सियासी दावत ए इफ्तार की पार्टी पटना में राबड़ी आवास पर टेंट से लेकर टेबल सब है तैयार इफ्तार पार्टी में बिहार के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता हो रहे हैं शामिल पार्टी में घुघनी-प्याजा,मिक्स वेज पकौड़ा और खास शरबत का इंतजाम लालू के घर इफ्तार पार्टी में बीजेपी के भी ये नेता कर रहे हैं शिरकत
बिहार में हो रही है सबसे बड़ी सियासी दावत ए इफ्तार की पार्टी
पटना में राबड़ी आवास पर टेंट से लेकर टेबल सब है तैयार
इफ्तार पार्टी में बिहार के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता हो रहे हैं शामिल
पार्टी में घुघनी-प्याजा,मिक्स वेज पकौड़ा और खास शरबत का इंतजाम
लालू के घर इफ्तार पार्टी में बीजेपी के भी ये नेता कर रहे हैं शिरकत
बिहार में एक बार फिर दावत ए इफ्तार के कार्यक्रम जगह जगह शुरू हो गए हैं….इनमें ज्यादातर धार्मिक होते हैं लेकिन कुछ दावत ए इफ्तार कार्यक्रम सियासी आयोजन की तरह होने लगे हैं…इनमें कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिनमें बिहार की राजनीति के दिग्गज शामिल होते हैं और कई बार तो यहां से ही सरकार गिर भी जाती है और बन भी जाती है…ऐसा ही एक दावत ए इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है राज्य के पावरफुल पॉलिटिकल फैमिली लालू परिवार की ओर से….और ये दावत-ए-इफ्तार का आयोजन राबड़ी आवास में ही किया गया है। इसमें तकरीबन सभी पार्टियों के राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे। टेबल से लेकर मेन्यू तक सब तैयार है….यहां करीब10 हजार लोगों का इंतजाम पटना के राबड़ी आवास में किया गया है..इस दावत ए इफ्तार पार्टी में फल, मिक्स वेज पकौड़ा से लेकर ऑनियन घुघनी तक का इंतजाम है…चलिए और क्या क्या खास इंतजाम किए गए हैं इस दावत ए इफ्तार पार्टी में बताते हैं आपको विस्तार से….बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें….
खास है लालू की दावत-इफ्तार का मेन्यू
इस दावत ए इफ्तार आयोजन की हर बात निराली है क्योंकि ये हो रहा है लालू यादव परिवार की ओर से….इसलिए इस कार्यक्रम में आरजेडी ने विपक्षी बीजेपी नेताओं के साथ-साथ अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को भी न्योता दिया है और ज्यादा लोगों के आने की संभावना के चलते यहां लगभग 10 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक भोला यादव इस दावत ए इफ्तार कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहते हैं कि
टेंट लगा दिए गए हैं और तैयारी लगभग पूरी है।
हम मेहमानों को घुघनी-प्याजा, मिक्स वेज पकौड़ा,
फल, खजूर और शरबत परोसेंगे।
वैसे जो भोला यादव ने बताया वो तो महज इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां कार्यक्रम में और भी बहुत कुछ होने वाला है क्योंकि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं
दावत ए इफ्तार में शामिल होंगे नीतीश कुमार
बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता शामिल होंगे। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस दावत में जीतन राम मांझी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, कांग्रेस और वाम दल के तमाम नेता शामिल होंगे इतना ही नहीं इफ्तार पार्टी को लेकर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी बुलावा भेजा गया है….वैसे तो इस पार्टी में सबकुछ होगा सभी बड़े नेता शामिल होंगे लेकिन एक शख्स के बिना ये पार्टी अधूरी लग रही है और वो हैं लालू यादव….जी हां लालू यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और बताया जा रहा है कि वो रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाने की तैयारी में है।
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार की ओर से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। उसमें सत्तापक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की थी। वैसे तो हर साल ही इस तरह की इफ्तार पार्टियों का आयोजन होता ही रहता है लेकिन सबसे चर्चित इफ्तार पार्टी साल 2022 वाली रही जिसमें बिहार में सियासी भूचाल आ गया था और एनडीए की सरकार गिर गई थी और कुछ दिनों बाद ही महागठबंधन की सरकार बन गई थी….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल भी सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया