• तबलीगी जमात मामले में मीटिंग
  • CM योगी ने अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • चिन्हित कर क्वारंटाइन पर भेजने का आदेश


कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं । इसी को लेकर उन्होंने लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग की । इस दौरान सीएम योगी ने दावे के साथ कहा कि उनके पास उन लोगों के पूरे आंकड़े हैं जिन्हें यूपी की सीमाओं से यूबे के अंदर अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया है । इन सभी लोगों को हर हाल में चिन्हित कर क्वारेंटाइन रखा जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों की तेजी से तलाश की जाए । वो जहां मिलें, उन्हें तत्काल क्वारंटाइन किया जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता पढ़ने पर आपात सेवा के लिए रिटायर्ड आर्मी मेडिकल अफसरों के साथ ही साथ पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सेवा लें ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाम जिलों में समानों की ओवर रेटिंग नहीं होने के लिए सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा कुछ अधिकारियों ने खुद बाजारों में उतरकर जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, उसी प्रकार सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें ।

सीएम योगी ने लखनऊ में अपने आवास 5 कालीदास, मार्ग पर ये बैठक की । जहां उन्होंने यूपी में लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कराने का आदेश दिया । ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही ।