योगी सरकार कोरोना वायरस को उत्तर प्रदेश में फैलने से रोकने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है | यदि आपके पास फेस मास्क नहीं हैं तो आप घर पर तीन लेयर का फेस मास्क बना सकते हैं साथ ही गमछा रुमाल दुपट्टा भी चलेगा लेकिन जब भी आप घर से बाहर निकलें आपका फेस मास्क से ढका हुआ होना चाहिए नहीं तो आप पर आपदा एक्ट में कार्रवाई भी हो सकती है | आपको बता दें अमरोहा के डीएम उमेश मिश्र ने कल ही अमरोहा में घरों से बाहर निकलने पर फेस्क मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था ।
फेस मास्क न मिले तो अपनाए ये विकल्प
फेस कवर मास्क के लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास का प्रयोग किया जा सकता है। अथवा किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन परतों वाला फेस मास्क बनाया जा सकता है। इस फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर उन्हें प्रयोग में लाया जा सकता है। फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा रुमाल दुपट्टा इत्यादि को विशेष कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर/ मुंह ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए ना किया जाए।

फेस मास्क न पहनने पर होगी कार्रवाई
बिना फेसकवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं एपिडेमिक डिजीज विनियमावली 2020 का उल्लंघन माना जाएगा और तददनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी